10th Science (विज्ञान) Chapter 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण MCQs Here are 10th Science (विज्ञान) Chapter 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण MCQs 1. कौन सा पदार्थ प्राकृतिक अम्ल है? एसिटिक एसिड सोडियम हाइड्रॉक्साइड पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड 2. अम्ल और क्षार के संयोग से कौन सा उत्पाद बनता है? केवल जल लवण और जल केवल लवण हाइड्रोजन गैस 3. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है? सोडियम क्लोराइड सोडियम बाइकार्बोनेट पोटैशियम नाइट्रेट सोडियम हाइड्रॉक्साइड 4. नींबू में कौन सा अम्ल पाया जाता है? हाइड्रोक्लोरिक एसिड सल्फ्यूरिक एसिड सिट्रिक एसिड नाइट्रिक एसिड 5. एसिटिक एसिड का सामान्य नाम क्या है? सिरका फिटकिरी सोडा चूना पानी 6. सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान कैसा होता है? 7 से अधिक कोई निश्चित नहीं सिर्फ 7 7 से कम 7. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) और सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) की प्रतिक्रिया से कौन सा लवण बनता है? सोडियम सल्फेट कैल्शियम क्लोराइड पोटैशियम क्लोराइड सोडियम क्लोराइड (NaCl) 8. कौन सा संकेतक अम्लीय माध्यम में लाल रंग दर्शाता है? यूनिवर्सल संकेतक मेथिल ऑरेंज फेनोल्फ्थेलिन लिटमस 9. साबुन का pH मान कैसा होता है? 7 से अधिक सिर्फ 7 7 से कम कोई निश्चित नहीं 10. अम्ल का pH मान कैसा होता है? 7 से अधिक सिर्फ 7 7 से कम कोई निश्चित नहीं Loading … Post navigation Previous Previous post: 10th Maths Chapter 14 प्रायिकता | Probability MCQsNext Next post: 10th Science (विज्ञान) Chapter 3 धातु एवं अधातु MCQs