11th Physics Chapter 13 दोलन MCQs Here are 11th Physics Chapter 13 दोलन MCQs 1. किसी सरल आवर्त गति (SHM) में कुल ऊर्जा – परास पर निर्भर करती है परिवर्तित नहीं होती विस्थापन पर निर्भर करती है समय के साथ बदलती है 2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक सरल आवर्त गति को प्रदर्शित नहीं करता है- x=Atan(ωt+θ) x = Asin at cos ot x = Bcos (@t+¢) x = Asin (@t +6) 3. सरल आवर्त गति में स्थिर रहता है- गतिज ऊर्जा आवर्तकाल आयाम प्रत्यानयन बल 4. किसी दोलनकारी पिंड का अधिकतम विस्थापन क्या कहलाता है? कोणीय वेग आवर्तकाल परास (Amplitude) आवृत्ति 5. एक ग्रह का द्रव्यमान तथा व्यास पृथ्वी से दुगुने हैं। इस ग्रह पर उस लोलक का आवर्तकाल जिसका पृथ्वी पर आवर्तकाल 1 सेकण्ड है, होगा- 1/√2 सेकण्ड 1/2 सेकण्ड 2 सेकण्ड √2 सेकण्ड 6. कोणीय आवृत्ति ( 𝜔 ) का मात्रक क्या होता है? रेडियन प्रति सेकंड न्यूटन सेकंड मीटर 7. सरल आवर्त गति (Simple Harmonic Motion – SHM) किसके समानुपाती होती है? त्वरण कोणीय वेग विस्थापन वेग 8. A आयाम से सरल आवर्त गति करते हुए किसी कण की सम्पूर्ण ऊर्जा अनुक्रमानुपाती होती है- A A2 2A A/9 9. जब कोई कण अपने समतल स्थिति के चारों ओर दोलन करता है, तो इसे क्या कहते हैं? अनुवाद गति दोलन गति घूर्णन गति परिपथीय गति 10. सेकण्डी लोलक का आवर्तकाल होता है- 4 सेकण्ड 2 सेकण्ड 1 सेकण्ड 3 सेकण्ड Loading … Related Topics 11th Physics Chapter 1 मात्रक एवं मापन MCQs 11th Physics Chapter 2 सरल रेखा में गति MCQs 11th Physics Chapter 3 समतल में गति MCQs 11th Physics Chapter 4 गति के नियम MCQs 11th Physics Chapter 5 कार्य, ऊर्जा और शक्ति MCQs 11th Physics Chapter 6 कणों के निकाय तथा घूर्णी गति MCQs 11th Physics Chapter 7 गुरुत्वाकर्षण MCQs 11th Physics Chapter 8 ठोसों के यांत्रिक गुण MCQs 11th Physics Chapter 9 तरलों के यांत्रिकी गुण MCQs 11th Physics Chapter 10 द्रव्य के तापीय गुण MCQs 11th Physics Chapter 11 ऊष्मागतिकी MCQs 11th Physics Chapter 12 अणुगति सिद्धांत MCQs 11th Physics Chapter 14 तरंगें MCQs