11th Physics Chapter 9 तरलों के यांत्रिकी गुण MCQs Here are 11th Physics Chapter 9 तरलों के यांत्रिकी गुण MCQs 1. एक गेंद स्वतन्त्रतापूर्वक गिर रही है, कुछ समय बाद वह सीमान्त वेग प्राप्त कर लेती है। यह नियम है- न्यूटन का नियम बोल्ट्जमैन नियम स्टोक का नियम मिलिकान का नियम 2. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है, इसका कारण है- पृष्ठ तनाव गुरुत्व बल श्यानता वायुमण्डलीय दाब 3. वायुमण्डल में बादल तैरते हैं निम्नलिखित के कारण- कम श्यानता कम घनत्व कम दाब कम ताप 4. केशनली में पारे का मेनिस्कस होता है- समतल कुछ निश्चित नहीं उत्तल अवतल 5. बरनौली प्रमेय आधारित है- दाब संरक्षण नियम पर ऊर्जा सरंक्षण नियम पर द्रव्यमान संरक्षण नियम पर। संवेग संरक्षण नियम पर 6. वायुमण्डलीय दाब का अचानक गिर जाना प्रदर्शित करता है- शीत लहर स्वच्छ मौसम तूफान वर्षा 7. ताप बढ़ने पर द्रव्य की श्यानता- कोई प्रभाव नहीं पड़ता बढ़ जाती है शून्य हो जाती है कम हो जाती है 8. जब किसी नली से प्रवाहित होने वाले द्रव का वेग बढ़ता है तो उसका दाब- घटता है आधा रहता है बढ़ता है शून्य के बराबर होता है 9. द्रव की बूँद में अतिरिक्त दाब होता है- T/R T/2R 4T/R 2T/R 10. श्यानता गुणांक का मात्रक है- प्वाइज Nm2s-1 पॉस्कल Nm 2 Loading … Post navigation Previous Previous post: 11th Physics Chapter 8 ठोसों के यांत्रिक गुण MCQsNext Next post: 11th Physics Chapter 10 द्रव्य के तापीय गुण MCQs