11th Physics Chapter 9 तरलों के यांत्रिकी गुण MCQs Here are 11th Physics Chapter 9 तरलों के यांत्रिकी गुण MCQs 1. बरनौली प्रमेय आधारित है- द्रव्यमान संरक्षण नियम पर। ऊर्जा सरंक्षण नियम पर संवेग संरक्षण नियम पर दाब संरक्षण नियम पर 2. श्यानता गुणांक का मात्रक है- पॉस्कल Nm 2 Nm2s-1 प्वाइज 3. वायुमण्डल में बादल तैरते हैं निम्नलिखित के कारण- कम श्यानता कम घनत्व कम दाब कम ताप 4. जब किसी नली से प्रवाहित होने वाले द्रव का वेग बढ़ता है तो उसका दाब- शून्य के बराबर होता है आधा रहता है बढ़ता है घटता है 5. ताप बढ़ने पर द्रव्य की श्यानता- बढ़ जाती है कम हो जाती है शून्य हो जाती है कोई प्रभाव नहीं पड़ता 6. वर्षा की बूँद गोलाकार होती है, इसका कारण है- गुरुत्व बल वायुमण्डलीय दाब श्यानता पृष्ठ तनाव 7. केशनली में पारे का मेनिस्कस होता है- समतल कुछ निश्चित नहीं अवतल उत्तल 8. एक गेंद स्वतन्त्रतापूर्वक गिर रही है, कुछ समय बाद वह सीमान्त वेग प्राप्त कर लेती है। यह नियम है- स्टोक का नियम मिलिकान का नियम न्यूटन का नियम बोल्ट्जमैन नियम 9. द्रव की बूँद में अतिरिक्त दाब होता है- 2T/R T/R 4T/R T/2R 10. वायुमण्डलीय दाब का अचानक गिर जाना प्रदर्शित करता है- वर्षा शीत लहर तूफान स्वच्छ मौसम Loading … Author: erram.mp@gmail.com Post navigation Previous Previous post: 11th Physics Chapter 8 ठोसों के यांत्रिक गुण MCQsNext Next post: 11th Physics Chapter 10 द्रव्य के तापीय गुण MCQs