12th Business Studies Chapter 11 उपभोक्ता संरक्षण MCQs Here are 12th Business Studies Chapter 11 उपभोक्ता संरक्षण MCQs 1. राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग किस स्तर के मामलों की सुनवाई करता है? केवल राज्य स्तरीय एक करोड़ तक दस करोड़ से अधिक बीस लाख तक 2. जिला उपभोक्ता आयोग कितने तक के दावों की सुनवाई करता है? पाँच करोड़ रुपये तक एक करोड़ रुपये तक दस लाख रुपये तक पचास लाख रुपये तक 3. उपभोक्ता संरक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है? उत्पादकों के लाभ को बढ़ाना केवल बिक्री बढ़ाना केवल विज्ञापन करना उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना 4. उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग कितने स्तरों पर काम करता है? एक तीन दो चार 5. उपभोक्ताओं को गलत विज्ञापनों से बचाने के लिए कौन सी संस्था काम करती है? ASCI (Advertising Standards Council of India) RBI SEBI TRAI 6. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कितने उपभोक्ता अधिकार दिए गए हैं? पाँच छह आठ चार 7. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम भारत में कब लागू किया गया? 1991 1986 2019 2000 8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में कौन सा प्रावधान जोड़ा गया? नए कर नियम नए उत्पादन मानक ई-कॉमर्स नियम वित्तीय लेखा प्रणाली 9. राज्य उपभोक्ता आयोग कितने तक के दावों की सुनवाई करता है? एक से दस करोड़ रुपये तक पाँच करोड़ रुपये तक पचास करोड़ रुपये तक बीस करोड़ रुपये तक 10. उपभोक्ताओं का कौन सा अधिकार उन्हें सही जानकारी प्राप्त करने की सुविधा देता है? सुरक्षा का अधिकार विकल्प का अधिकार सुनवाई का अधिकार सूचना का अधिकार Loading … Post navigation Previous Previous post: 12th Business Studies Chapter 10 विपणन MCQsNext Next post: Business Studies Class 12 | व्यवसाय अध्ययन 12वीं