12th Chemistry Chapter 9 ऐमीन | Amines MCQs 1. ऐमीन का क्वथनांक अन्य कार्बनिक यौगिकों की तुलना में अधिक क्यों होता है? ध्रुवीयता की कमी के कारण कोई विशेष कारण नहीं आयनिक बंधन के कारण हाइड्रोजन बंधन के कारण 2. प्राथमिक ऐमीन को किस अभिक्रिया द्वारा बनाया जा सकता है? टोलेंस परीक्षण गैबरियल थैलेमाइड संश्लेषण कुमेन प्रक्रिया वुर्ट्ज अभिक्रिया 3. ऐमीन की अम्लता किस परीक्षण द्वारा पहचानी जाती है? टोलेंस परीक्षण फेहलिंग परीक्षण लुकास परीक्षण हिन्सबर्ग परीक्षण 4. हिन्सबर्ग परीक्षण में प्राथमिक ऐमीन किस यौगिक के साथ अभिक्रिया करते हैं? बेंजीन सल्फोनाइल क्लोराइड टोल्यून बेंजीन फिनॉल 5. ऐमीन का सामान्य सूत्र क्या होता है? R–OH R–NH2 R–CHO R–COOH 6. ऐनिलीन का आणविक सूत्र क्या होता है? C6H6NH C6H5CHO C6H5NH2 C6H5OH 7. कौन-सा यौगिक द्वितीयक ऐमीन का उदाहरण है? CH3CONH2 CH3NH2 (CH3)3N (CH3)2NH 8. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक ऐमीन का उदाहरण है? (CH3)3N CH3–NH–CH3 CH3–O–CH3 CH3–NH2 9. ऐमीन को प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक में विभाजित करने का आधार क्या है? अणु में उपस्थित ऑक्सीजन परमाणु नाइट्रोजन परमाणु से जुड़े हाइड्रोजन परमाणु नाइट्रोजन परमाणु से जुड़े कार्बन परमाणु अणु में उपस्थित हाइड्रोजन परमाणु 10. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक ऐलिफैटिक ऐमीन है? एथाइलामीन बेंजिलामीन नाइट्रोबेंजीन ऐनिलीन Loading … Post navigation Previous Previous post: 12th Chemistry Chapter 8 ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल MCQs | Aldehydes, Ketones and Carboxylic AcidsNext Next post: 12th Chemistry Chapter 10 जैव-अणु MCQs | Biomolecules MCQs