12th अर्थशास्त्र अध्याय 10 सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQs 1. बजट घाटा किसे कहते हैं? कुल व्यय < कुल प्राप्तियां राजस्व घाटा संतुलित बजट कुल व्यय > कुल प्राप्तियां 2. राजस्व घाटा किसे दर्शाता है? राजकोषीय घाटा पूंजीगत व्यय संतुलित बजट सरकार की चालू आय और व्यय में अंतर 3. राजकोषीय नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है? केवल कर संग्रह करना आर्थिक स्थिरता और विकास केवल सरकारी खर्च को बढ़ाना केवल निर्यात बढ़ाना 4. राजस्व प्राप्तियों में क्या शामिल होता है? सिर्फ सरकारी निवेश सिर्फ ऋण कर और गैर-कर प्राप्तियां सिर्फ कर प्राप्तियां 5. पूंजीगत व्यय का उदाहरण क्या है? बुनियादी ढांचे का निर्माण सरकारी वेतन पेंशन भुगतान सब्सिडी 6. सरकारी बजट का मुख्य उद्देश्य क्या होता है? केवल सरकारी व्यय करना केवल कर संग्रह करना राजकोषीय नीति को नियंत्रित करना केवल विदेशी व्यापार 7. प्रत्यक्ष कर का उदाहरण क्या है? उत्पाद शुल्क आयकर कस्टम ड्यूटी वस्तु एवं सेवा कर (GST) 8. राजस्व बजट में क्या शामिल होता है? सिर्फ कर राजस्व केवल पूंजीगत खर्च सरकारी आय और चालू व्यय सिर्फ सरकारी उधारी 9. वर्तमान में भारत का बजट कौन प्रस्तुत करता है? प्रधानमंत्री वित्त मंत्री राष्ट्रपति भारतीय रिजर्व बैंक 10. बजट का प्रकार कितने होते हैं? चार – केंद्रीय, राज्य, जिला, पंचायत तीन – राजस्व, पूंजीगत और राजकोषीय केवल एक – वार्षिक बजट दो – पूंजीगत और राजस्व बजट Loading … Author: erram.mp@gmail.com Post navigation Previous Previous post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQsNext Next post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 11 खुली अर्थव्यवस्था – समष्टि अर्थशास्त्र MCQs