12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQs 1. अप्रत्यक्ष करों का प्रभाव किस पर पड़ता है? केवल उत्पादक पर मांग और आपूर्ति दोनों पर केवल सरकार पर केवल उपभोक्ता पर 2. सरलीकृत अर्थव्यवस्था में कुल व्यय किसके बराबर होता है? केवल निवेश कुल आय कुल उत्पादन केवल उपभोग 3. मंदी किसे कहते हैं? बाजार में वस्तुओं की अधिकता आर्थिक गतिविधियों में लगातार गिरावट निर्यात में वृद्धि बेरोजगारी में कमी 4. संतुलित राष्ट्रीय आय किस स्थिति में प्राप्त होती है? जब निवेश > बचत जब सरकारी व्यय 0 होता है जब कुल मांग = कुल आपूर्ति जब केवल उपभोग होता है 5. कीनेस के अनुसार कुल मांग के कौन-कौन से घटक होते हैं? सिर्फ निर्यात केवल उपभोग और निवेश उपभोग, निवेश, सरकारी व्यय, शुद्ध निर्यात सिर्फ सरकारी व्यय 6. निवेश का मुख्य उद्देश्य क्या होता है? भविष्य में लाभ अर्जित करना केवल रोजगार बढ़ाना केवल वर्तमान खर्च को बढ़ाना केवल सरकारी व्यय को संतुलित करना 7. पूर्ण रोजगार की स्थिति किसे कहते हैं? केवल सरकारी रोजगार केवल निजी रोजगार जब कोई बेरोजगारी नहीं होती जब सभी इच्छुक श्रमिकों को रोजगार मिलता है 8. आय और रोजगार निर्धारण का मुख्य सिद्धांत किसने दिया? एडम स्मिथ रिकार्डो मार्शल कीनेस 9. बचत किस पर निर्भर करती है? केवल महंगाई दर पर केवल ब्याज दर पर आय के स्तर पर केवल सरकारी नीतियों पर 10. सामान्य रूप से बेरोजगारी किस कारण होती है? कुल मांग की कमी मजदूरी की अधिकता प्राकृतिक आपदा जनसंख्या वृद्धि Loading … Post navigation Previous Previous post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 8 मुद्रा और बैंकिंग MCQsNext Next post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 10 सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQs