12th अर्थशास्त्र अध्याय 2 उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत MCQs 1. माँग की लोच का सूत्र क्या है? कीमत × माँग कुल उपयोगिता / कीमत सीमांत उपयोगिता × मात्रा %माँग परिवर्तन / %मूल्य परिवर्तन 2. उपयोगिता किसे दर्शाती है? वस्तु से प्राप्त संतोष वस्तु की गुणवत्ता बाजार में वस्तु की उपलब्धता वस्तु की उत्पादन लागत 3. संतोषजनक उपयोगिता सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था? एडम स्मिथ पिगू रिकार्डो अल्फ्रेड मार्शल 4. गिफ़ेन वस्तु की माँग किस प्रकार होती है? कीमत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता कीमत घटने पर माँग बढ़ती है कीमत बढ़ने पर माँग बढ़ती है कीमत बढ़ने पर माँग घटती है 5. यदि आय बढ़ने पर किसी वस्तु की माँग घट जाती है, तो वह वस्तु कहलाती है- विलासिता वस्तु स्वतंत्र वस्तु निम्नीकृत वस्तु (Inferior Goods) सामान्य वस्तु 6. दो वस्तुओं के बीच प्रतिस्थापन प्रभाव तब होता है जब- एक वस्तु की कीमत घटने से दूसरी की माँग घटती है एक वस्तु की कीमत घटने से दूसरी की माँग बढ़ती है उपभोक्ता को अधिक संतोष प्राप्त होता है उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है 7. उपभोक्ता अधिशेष किसके अंतर से मापा जाता है? माँग और आपूर्ति उपभोक्ता की भुगतान करने की इच्छा और वास्तविक भुगतान बाजार मूल्य और लागत मूल्य कुल उपयोगिता और सीमांत उपयोगिता 8. उपभोक्ता संतुलन की स्थिति तब प्राप्त होती है जब- औसत उपयोगिता = सीमांत लागत सीमांत लागत = सीमांत राजस्व कुल उपयोगिता = कीमत सीमांत उपयोगिता = मूल्य 9. सामान्यतः माँग वक्र किस दिशा में ढलान लिए होता है? सीधा क्षैतिज ऊपर से नीचे दाईं ओर ऊपर से नीचे बाईं ओर सीधा लंबवत 10. यदि किसी वस्तु की माँग की कीमत लोच > 1 हो, तो वह वस्तु- अलोचशील (Inelastic) होगी लोचशील (Elastic) होगी पूर्ण अलोचशील होगी पूर्ण लोचशील होगी Loading … Related Topics 12th अर्थशास्त्र अध्याय 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 4 पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धान्त MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 5 बाजार संतुलन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 6 समष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 7 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 8 मुद्रा और बैंकिंग MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 10 सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 11 खुली अर्थव्यवस्था – समष्टि अर्थशास्त्र MCQs