12th अर्थशास्त्र अध्याय 2 उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत MCQs 1. गिफ़ेन वस्तु की माँग किस प्रकार होती है? कीमत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता कीमत बढ़ने पर माँग घटती है कीमत घटने पर माँग बढ़ती है कीमत बढ़ने पर माँग बढ़ती है 2. उपभोक्ता संतुलन की स्थिति तब प्राप्त होती है जब- कुल उपयोगिता = कीमत सीमांत लागत = सीमांत राजस्व औसत उपयोगिता = सीमांत लागत सीमांत उपयोगिता = मूल्य 3. यदि आय बढ़ने पर किसी वस्तु की माँग घट जाती है, तो वह वस्तु कहलाती है- स्वतंत्र वस्तु विलासिता वस्तु सामान्य वस्तु निम्नीकृत वस्तु (Inferior Goods) 4. उपयोगिता किसे दर्शाती है? बाजार में वस्तु की उपलब्धता वस्तु की उत्पादन लागत वस्तु की गुणवत्ता वस्तु से प्राप्त संतोष 5. यदि किसी वस्तु की माँग की कीमत लोच > 1 हो, तो वह वस्तु- लोचशील (Elastic) होगी पूर्ण अलोचशील होगी पूर्ण लोचशील होगी अलोचशील (Inelastic) होगी 6. माँग की लोच का सूत्र क्या है? कुल उपयोगिता / कीमत %माँग परिवर्तन / %मूल्य परिवर्तन कीमत × माँग सीमांत उपयोगिता × मात्रा 7. दो वस्तुओं के बीच प्रतिस्थापन प्रभाव तब होता है जब- उपभोक्ता की आय बढ़ जाती है उपभोक्ता को अधिक संतोष प्राप्त होता है एक वस्तु की कीमत घटने से दूसरी की माँग घटती है एक वस्तु की कीमत घटने से दूसरी की माँग बढ़ती है 8. सामान्यतः माँग वक्र किस दिशा में ढलान लिए होता है? सीधा क्षैतिज ऊपर से नीचे बाईं ओर ऊपर से नीचे दाईं ओर सीधा लंबवत 9. उपभोक्ता अधिशेष किसके अंतर से मापा जाता है? कुल उपयोगिता और सीमांत उपयोगिता बाजार मूल्य और लागत मूल्य माँग और आपूर्ति उपभोक्ता की भुगतान करने की इच्छा और वास्तविक भुगतान 10. संतोषजनक उपयोगिता सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था? रिकार्डो एडम स्मिथ अल्फ्रेड मार्शल पिगू Loading … Author: erram.mp@gmail.com Post navigation Previous Previous post: Hindi to English Translation Quiz 4Next Next post: संस्कृत उपसर्ग MCQs