12th अर्थशास्त्र अध्याय 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यष्टि अर्थशास्त्र का उदाहरण नहीं है? किसी व्यक्ति की आय किसी देश की कुल GDP किसी बाजार में वस्तु की कीमत किसी कंपनी का उत्पादन स्तर 2. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय व्यष्टि अर्थशास्त्र में शामिल नहीं है? व्यक्तिगत उत्पादक का व्यवहार आर्दश बाजार संरचना व्यक्तिगत उपभोक्ता व्यवहार राष्ट्रीय आय निर्धारण 3. व्यष्टि अर्थशास्त्र में किस सिद्धांत का अध्ययन किया जाता है? मौद्रिक नीति वित्तीय घाटा उपभोक्ता व्यवहार कुल मांग 4. व्यष्टि अर्थशास्त्र किसका अध्ययन करता है? राष्ट्रीय आय का सरकार की नीतियों का व्यक्तिगत इकाइयों का संपूर्ण अर्थव्यवस्था का 5. व्यष्टि अर्थशास्त्र में ‘बाजार संतुलन’ किसे दर्शाता है? अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन कुल सरकारी व्यय केंद्रीय बैंक की नीतियाँ माँग और आपूर्ति का संतुलन 6. जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ती है, तो उसकी माँग पर क्या प्रभाव पड़ता है? माँग बढ़ती है माँग और आपूर्ति दोनों बढ़ते हैं माँग अपरिवर्तित रहती है माँग घटती है 7. व्यष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य उद्देश्य क्या होता है? संपूर्ण अर्थव्यवस्था का संतुलन संसाधनों का कुशलतम उपयोग सरकार की नीतियाँ बनाना मुद्रा आपूर्ति का नियंत्रण 8. उपभोक्ता अधिशेष की अवधारणा किस अर्थशास्त्री ने दी थी? एडम स्मिथ जे. एम. कीन्स रिकार्डो अल्फ्रेड मार्शल 9. व्यष्टि अर्थशास्त्र में मुख्य रूप से किसका अध्ययन किया जाता है? मुद्रास्फीति का अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सरकार के बजट का उपभोक्ताओं और उत्पादकों का 10. ‘सीमांत उपयोगिता ह्रास का नियम’ किससे संबंधित है? अंतरराष्ट्रीय व्यापार उत्पादक व्यवहार मुद्रा आपूर्ति उपभोक्ता व्यवहार Loading … Related Topics 12th अर्थशास्त्र अध्याय 2 उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 4 पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धान्त MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 5 बाजार संतुलन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 6 समष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 7 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 8 मुद्रा और बैंकिंग MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 10 सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 11 खुली अर्थव्यवस्था – समष्टि अर्थशास्त्र MCQs