कक्षा 9 विज्ञान Chapter 4 परमाणु की संरचना MCQs Here are कक्षा 9 विज्ञान Chapter 4 परमाणु की संरचना MCQs 1. नाभिक में किस प्रकार के आवेशित कण होते हैं? ऋणात्मक दोनों धनात्मक और ऋणात्मक निरावेशी धनात्मक 2. न्यूट्रॉन का चार्ज क्या होता है? +2 0 -1 +1 3. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी? रदरफोर्ड बोर डाल्टन जेम्स चैडविक 4. प्रोटॉन की खोज किसने की थी? थॉमसन बोर रदरफोर्ड चैडविक 5. प्रोटॉन का चार्ज क्या होता है? -1 0 +1 +2 6. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल में परमाणु के केंद्र में क्या होता है? प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉन नाभिक 7. बोर के परमाणु मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन किसमें गति करता है? निश्चित कक्षाओं में नाभिक के अंदर यादृच्छिक रूप से अनिश्चित कक्षा में 8. परमाणु में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन कहां स्थित होते हैं? इलेक्ट्रॉन कक्षा में नाभिक में बाहरी परत पर पूरा परमाणु इनसे भरा होता है 9. परमाणु के द्रव्यमान का अधिकांश भाग कहां स्थित होता है? इलेक्ट्रॉन कक्षा में बाहरी कक्षा में पूरे परमाणु में समान रूप से नाभिक में 10. इलेक्ट्रॉन का खोजकर्ता कौन था? जे.जे. थॉमसन चैडविक बोर रदरफोर्ड Loading … Post navigation Previous Previous post: कक्षा 9 विज्ञान Chapter 3 परमाणु एवं अणु MCQsNext Next post: कक्षा 9 विज्ञान Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई MCQs