12th Chemistry Chapter 1 विलयन । Solutions MCQs 1. किसी द्रव में आवाष्पशील विलय घोलने पर कम होता है – क्वथनांक हिमांक आयतन परासरण दाब 2. विलयन दो पदार्थो का समांगी मिश्रण होता है – असत्य सत्य 3. रासायनिक रूप से अर्धपारगम्य झिल्ली है? कॉपर फेरोसाइनाइड कॉपर सल्फेट कॉपर फेरीसाइनाइड पोटैशियम फेरोसाइनाइड 4. किस जलीय विलयन का क्वथनांक उच्चतम होगा ? 1.0 M NH4NO3 1.0 M NaOH 1.0 M KNO3 1.0 M Na2SO4 5. एक आदर्श विलयन वह विलियन है जो … का पालन करता है। बर्निकले नियम हेनरी नियम वाल्ट नियम राउल्ट नियम 6. अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है – हिमांक अवनमन वाष्प दाब क्वथनांक उन्नयन परासरण दाब 7. विलयन जिनके परासरण दाब सामान होते हैं – विसमपरासरी सरासरी समपरासरी अति परासरी 8. गैसों की द्रव में विलेयता का नियम दिया था – वांट हाप ने बायल ने हेनरी ने बर्कले ने 9. पीतल है – गैस विलयन द्रव विलयन ठोस विलयन ये सभी 10. 1000 ग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के मालों की संख्या को कहते हैं – मोललता मोलरता माल प्रभाज नॉर्मलता Loading … Post navigation Previous Previous post: कक्षा 12 रसायन विज्ञान अध्याय 1 ठोस अवस्था MCQs | The Solid State MCQsNext Next post: 12th Chemistry Chapter 2 वैद्युत रसायन MCQs । Electrochemistry MCQs