12th Chemistry Chapter 3 रासायनिक बलगतिकी MCQs | Chemical Kinetics MCQs 1. अभिक्रिया के वेग पर ताप के प्रभाव को दर्शाता है Clausius-Clapeyron समीकरण Arrhenius समीकरण Gibb’s Helmholtz समीकरण Kirchhoff’s समीकरण 2. ऊष्माशोषी अभिक्रिया के लिए ΔH अभिक्रिया की एंथल्पी को KJ mol-1 में व्यक्त करते हैं। सक्रियण ऊर्जा की कम से कम मात्रा होगी। ΔH से अधिक शून्य ΔH से कम ΔH के बराबर 3. तापक्रम के बढ़ाने से अभिक्रिया की गति बढ़ती है क्योंकि अधिक ऊर्जा वाले टक्कर का संख्या बढ़ता है अभिकारक अणुओं के टक्कर की संख्या बढ़ती है अधिक ऊर्जा वाले टक्कर का संख्या घटता है Mean free path घटता है । 4. अष्टफलकीय [Co(NH3)4Br2]Cl किस प्रकार का समावयता प्रदर्शित करता है? केवल ज्यामितीय ज्यामितीय एवं प्रकाशीय ज्यामितीय एवं आयनन प्रकाशीय एवं आयनन 5. Enzyme किस प्रकार किसी अभिक्रिया की गति को बढ़ाता है Enzyme तथा अभिकारक के बीच जटिल यौगिक का निर्माण कर साम्य स्थिरांक बदलकर सक्रियन ऊर्जा बढ़ा कर । सक्रियन ऊर्जा कम करके 6. KMnO4 अवकृत होता है : MnO2 में उदासीन माध्यम में इनमें से कोई नहीं MnO2 में अम्लीय माध्यम में K2MnO4 में उदासीन माध्यम में 7. जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCl सूर्यप्रकाश में अभिक्रिया की कोटि है – 2 1 0 3 8. उत्प्रेरक एक वस्तु है जो उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है । प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है, तो 9. निम्नलिखित में से कौन फेरिक हाइड्रोक्साइड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में सबसे अधिक प्रभावी है ? K3[Fe(CN)6] K2SO4 Kol KNO3 10. गति स्थिरांक की इकाई निर्भर करता है अभिक्रिया की कोटि पर CI2 का सान्द्रण अभिक्रिया की आण्विकता पर अभिक्रिया की वेग पर Loading … Post navigation Previous Previous post: 12th Chemistry Chapter 2 वैद्युत रसायन MCQs । Electrochemistry MCQsNext Next post: 12th Chemistry Chapter 4 d. एवं f. ब्लॉक के तत्व MCQs