Chapter 2 मानव जनन MCQs 1. निषेचन के बाद भ्रूण गर्भाशय में कितने दिनों में प्रत्यारोपित होता है? 20 दिन 15 दिन 6-7 दिन 1 दिन 2. शुक्राणु का जीवनकाल महिला जनन तंत्र में कितना होता है? 1 सप्ताह 5 दिन 12 घंटे 24-72 घंटे 3. शुक्राणु का उत्पादन कहाँ होता है? वृषण अंडाशय प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्राशय 4. अंडोत्सर्जन (Ovulation) चक्र के किस दिन होती है? 1वें दिन 7वें दिन 14वें दिन 28वें दिन 5. महिला प्रजनन तंत्र का कौन सा भाग भ्रूण के विकास के लिए उत्तरदायी होता है? वृषण योनिद्वार गर्भाशय अंडाशय 6. नर जनन तंत्र में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कौन उत्पन्न करता है? अंडाशय हाइपोथैलेमस वृषण पिट्यूटरी ग्रंथि 7. नर में शुक्राणु का उत्पादन नियंत्रित करने वाला हार्मोन कौन सा है? एड्रेनालिन एफएसएच और टेस्टोस्टेरोन इंसुलिन थायरॉक्सिन 8. मानव जनन तंत्र में अंडाणु कहाँ बनते हैं? वृषण अंडाशय अंडवाहिनी गर्भाशय 9. निषेचन आमतौर पर मानव शरीर के किस भाग में होता है? गर्भाशय फैलोपियन ट्यूब अंडाशय योनिद्वार 10. मनुष्यों में गर्भधारण की औसत अवधि कितनी होती है? 4 महीने 6 महीने 9 महीने 12 महीने Loading … Post navigation Previous Previous post: Chapter 1 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन MCQsNext Next post: Chapter 3 जनन स्वास्थ्य MCQs