Chapter 5 वंशागति का आणविक आधार MCQs 1. लैगिंग स्ट्रैंड में बनने वाले छोटे-छोटे DNA टुकड़ों को क्या कहते हैं? इंट्रॉन एक्सॉन रिप्लिकॉन ओकाजाकी फ्रैगमेंट 2. DNA की द्विगुंजारूपी संरचना की खोज किसने की थी? मेंडल फ्रैंकलिन वाटसन और क्रिक चार्गाफ 3. ट्रांसक्रिप्शन की प्रक्रिया किसमें होती है? साइटोप्लाज्म न्यूक्लियस माइटोकॉन्ड्रिया लायसोसोम 4. प्रोटीन संश्लेषण में कौन सा RNA कार्य करता है? tRNA hnRNA rRNA mRNA 5. डीएनए पुनरावृत्ति (DNA Replication) की विधि कौन सी है? संरक्षी (Conservative) विखंडन (Fragmentary) अर्धसंरक्षी (Semi-Conservative) भंजक (Dispersive) 6. ट्रांसलेशन की प्रक्रिया में कौन-सा एंजाइम कार्य करता है? टोपोआइसोमरेज़ अमीनो एसिल tRNA सिंथेटेज डीएनए पोलीमरेज़ लिगेज 7. आनुवंशिक सामग्री के रूप में DNA को सिद्ध करने का प्रयोग किसने किया था? हर्शे और चेज़ ग्रिफिथ जैकब और मोनोड वाटसन और क्रिक 8. जीन की अभिव्यक्ति को नियंत्रित करने वाला ऑपेरॉन मॉडल किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? जैकब और मोनोड वाटसन और क्रिक हर्शे और चेज़ चार्गाफ 9. RNA में थाइमिन (T) के स्थान पर कौन सा नाइट्रोजनस बेस होता है? एडेनिन (A) ग्वानिन (G) साइटोसिन (C) यूरैसिल (U) 10. आनुवंशिक कूट कितने न्यूक्लियोटाइड से बना होता है? 4 1 3 2 Loading … Post navigation Previous Previous post: Chapter 4 वंशागति और विविधता के सिध्दांत MCQsNext Next post: Chapter 6 विकास (Evolution) MCQs