Chapter 5 वंशागति का आणविक आधार MCQs 1. RNA में थाइमिन (T) के स्थान पर कौन सा नाइट्रोजनस बेस होता है? साइटोसिन (C) एडेनिन (A) यूरैसिल (U) ग्वानिन (G) 2. आनुवंशिक कूट कितने न्यूक्लियोटाइड से बना होता है? 3 1 2 4 3. डीएनए पुनरावृत्ति (DNA Replication) की विधि कौन सी है? अर्धसंरक्षी (Semi-Conservative) विखंडन (Fragmentary) संरक्षी (Conservative) भंजक (Dispersive) 4. लैगिंग स्ट्रैंड में बनने वाले छोटे-छोटे DNA टुकड़ों को क्या कहते हैं? रिप्लिकॉन ओकाजाकी फ्रैगमेंट इंट्रॉन एक्सॉन 5. ट्रांसक्रिप्शन की प्रक्रिया किसमें होती है? माइटोकॉन्ड्रिया साइटोप्लाज्म न्यूक्लियस लायसोसोम 6. DNA की द्विगुंजारूपी संरचना की खोज किसने की थी? फ्रैंकलिन वाटसन और क्रिक मेंडल चार्गाफ 7. प्रोटीन संश्लेषण में कौन सा RNA कार्य करता है? mRNA rRNA hnRNA tRNA 8. ट्रांसलेशन की प्रक्रिया में कौन-सा एंजाइम कार्य करता है? अमीनो एसिल tRNA सिंथेटेज डीएनए पोलीमरेज़ टोपोआइसोमरेज़ लिगेज 9. जीन की अभिव्यक्ति को नियंत्रित करने वाला ऑपेरॉन मॉडल किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? वाटसन और क्रिक चार्गाफ जैकब और मोनोड हर्शे और चेज़ 10. आनुवंशिक सामग्री के रूप में DNA को सिद्ध करने का प्रयोग किसने किया था? वाटसन और क्रिक जैकब और मोनोड हर्शे और चेज़ ग्रिफिथ Loading … Related Topics Chapter 1 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन MCQs Chapter 2 मानव जनन MCQs Chapter 3 जनन स्वास्थ्य MCQs Chapter 4 वंशागति और विविधता के सिध्दांत MCQs Chapter 6 विकास (Evolution) MCQs Chapter 7 मानव स्वास्थ्य तथा रोग MCQs Chapter 8 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव MCQs Chapter 9 जैव प्रौद्योगिकी-सिद्धान्त व प्रक्रम MCQs Chapter 10 जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग MCQs Chapter 11 जीव और समष्टियाँ MCQs Chapter 12 पारितंत्र MCQs Chapter 13 जैव-विविधता एवं संरक्षण MCQs