12th अर्थशास्त्र अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत MCQs 1. किस स्थिति में सीमांत उत्पाद (MP) शून्य हो जाता है? जब कुल उत्पाद अधिकतम होता है इनमें से कोई नहीं जब औसत उत्पाद अधिकतम होता है जब कुल लागत अधिकतम होती है 2. यदि उत्पादन बढ़ने पर औसत लागत घटती है, तो इसे क्या कहते हैं? बढ़ती लागत संतुलित लागत निष्पक्ष लागत घटती लागत का लाभ 3. निश्चित लागत (Fixed Cost) क्या होती है? उत्पादन के अनुसार परिवर्तित होती है इनमें से कोई नहीं उत्पादन के साथ घटती है उत्पादन के अनुसार अपरिवर्तित रहती है 4. किस कानून के अंतर्गत प्रारंभ में उत्पादन बढ़ता है लेकिन बाद में घटने लगता है? मांग का नियम लागत का नियम परिवर्तनीय अनुपात का नियम सीमांत उपयोगिता का नियम 5. दीर्घकालीन उत्पादन अवधारणा में कौन-सा कारक परिवर्तनीय होता है? सभी उत्पादन कारक केवल श्रम केवल पूंजी कोई भी नहीं 6. उत्पादन क्या है? वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्माण केवल वस्तुओं का निर्माण वस्तुओं एवं सेवाओं का उपभोग केवल सेवाओं का निर्माण 7. सीमांत लागत (Marginal Cost) की गणना कैसे की जाती है? कुल लागत ÷ कुल उत्पादन औसत लागत ÷ कुल उत्पादन निश्चित लागत ÷ कुल उत्पादन कुल लागत में परिवर्तन ÷ उत्पादन में परिवर्तन 8. सीमांत उत्पाद (Marginal Product) कैसे निकाला जाता है? कुल उत्पाद में वृद्धि द्वारा कुल उत्पाद को घटाकर कुल उत्पाद का योग कुल उत्पाद का भागफल 9. कुल उत्पाद (Total Product – TP) किसका योग होता है? इनमें से कोई नहीं औसत उत्पाद सभी उत्पादन इकाइयों का योग सीमांत उत्पाद 10. औसत लागत (Average Cost) की गणना कैसे की जाती है? परिवर्तनीय लागत ÷ कुल उत्पादन कुल लागत ÷ कुल उत्पादन कुल उत्पाद ÷ कुल लागत निश्चित लागत ÷ कुल उत्पादन Loading … Post navigation Previous Previous post: संस्कृत उपसर्ग MCQsNext Next post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 4 पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धान्त MCQs