12th अर्थशास्त्र अध्याय 8 मुद्रा और बैंकिंग MCQs 1. मुद्रा का प्रमुख कार्य क्या है? केवल ऋण देने का साधन केवल निवेश केवल बचत का साधन विनिमय का माध्यम 2. रेपो रेट किसे कहते हैं? वह दर जिस पर RBI बैंकों को ऋण देता है मुद्रास्फीति दर बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर निर्यात दर 3. बैंक दर किसे कहते हैं? RBI द्वारा बैंकों को दी जाने वाली उधार दर बाजार में वस्तुओं की कीमत बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर मुद्रास्फीति दर 4. मुद्रा किसे कहते हैं? वह माध्यम जिससे वस्तुओं और सेवाओं का विनिमय होता है सिर्फ सिक्के केवल बैंक नोट केवल सोना 5. मुद्रास्फीति किसे कहते हैं? मूल्यों में गिरावट मूल्यों में निरंतर वृद्धि बेरोजगारी में वृद्धि उत्पादन में गिरावट 6. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई? 1935 1947 1950 1969 7. मुद्रा के प्रकार कौन-कौन से होते हैं? केवल सोने की मुद्रा केवल क्रिप्टोकरेंसी केवल चांदी की मुद्रा वैध मुद्रा और ऋण मुद्रा 8. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है? कोलकाता चेन्नई दिल्ली मुंबई 9. बैंक का प्रमुख कार्य क्या है? जमा स्वीकारना और ऋण देना केवल विदेशी विनिमय करना केवल मुद्रा छापना केवल कर संग्रह करना 10. SBI किस प्रकार का बैंक है? केवल सहकारी बैंक वाणिज्यिक बैंक केवल बचत बैंक केवल निवेश बैंक Loading … Related Topics 12th अर्थशास्त्र अध्याय 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 2 उपभोक्ता व्यवहार का सिद्धांत MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 3 उत्पादन तथा लागत MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 4 पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धान्त MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 5 बाजार संतुलन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 6 समष्टि अर्थशास्त्र – परिचय MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 7 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 10 सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था MCQs 12th अर्थशास्त्र अध्याय 11 खुली अर्थव्यवस्था – समष्टि अर्थशास्त्र MCQs