12th अर्थशास्त्र अध्याय 8 मुद्रा और बैंकिंग MCQs 1. मुद्रास्फीति किसे कहते हैं? मूल्यों में निरंतर वृद्धि बेरोजगारी में वृद्धि उत्पादन में गिरावट मूल्यों में गिरावट 2. SBI किस प्रकार का बैंक है? केवल बचत बैंक वाणिज्यिक बैंक केवल सहकारी बैंक केवल निवेश बैंक 3. मुद्रा किसे कहते हैं? केवल सोना वह माध्यम जिससे वस्तुओं और सेवाओं का विनिमय होता है सिर्फ सिक्के केवल बैंक नोट 4. रेपो रेट किसे कहते हैं? बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर मुद्रास्फीति दर निर्यात दर वह दर जिस पर RBI बैंकों को ऋण देता है 5. बैंक का प्रमुख कार्य क्या है? केवल मुद्रा छापना केवल कर संग्रह करना केवल विदेशी विनिमय करना जमा स्वीकारना और ऋण देना 6. मुद्रा का प्रमुख कार्य क्या है? केवल बचत का साधन केवल ऋण देने का साधन केवल निवेश विनिमय का माध्यम 7. मुद्रा के प्रकार कौन-कौन से होते हैं? केवल चांदी की मुद्रा केवल सोने की मुद्रा केवल क्रिप्टोकरेंसी वैध मुद्रा और ऋण मुद्रा 8. बैंक दर किसे कहते हैं? मुद्रास्फीति दर बाजार में वस्तुओं की कीमत बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर RBI द्वारा बैंकों को दी जाने वाली उधार दर 9. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है? चेन्नई कोलकाता दिल्ली मुंबई 10. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई? 1947 1969 1935 1950 Loading … Post navigation Previous Previous post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 7 राष्ट्रीय आय का लेखांकन MCQsNext Next post: 12th अर्थशास्त्र अध्याय 9 आय और रोजगार के निर्धारण MCQs