कक्षा 9 विज्ञान Chapter 1 – हमारे आस-पास के पदार्थ MCQs Here are कक्षा 9 विज्ञान – हमारे आस-पास के पदार्थ | Chapter 1 Matter in Our Surroundings MCQs 1. निम्नलिखित में से कौन सा समांगी मिश्रण है? रेत और जल गंधक और लोहा शर्करा और जल पानी और तेल 2. निम्नलिखित में से कौन सा मिश्रण विषमांगी है? तांबा और जस्ता एल्कोहल और जल धूल युक्त हवा नमक और जल 3. संघनन किस प्रक्रिया को कहते हैं? गैस से ठोस में परिवर्तन गैस से द्रव में परिवर्तन ठोस से गैस में परिवर्तन द्रव से गैस में परिवर्तन 4. धातुओं का घनत्व कैसा होता है? कम नियत अधिक शून्य 5. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ अधातु है? एल्यूमीनियम लोहा तांबा सल्फर 6. कोलॉइड का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है? चीनी और पानी नमक का घोल रेत और पानी दूध 7. धातुओं की कौन-सी विशेषता नहीं होती? भंगुरता धात्विक चमक आघातवर्ध्यता चालकता 8. किस मिश्रण को समांगी मिश्रण कहा जाता है? दूध और पानी तेल और पानी रेत और पानी नमक और पानी 9. निम्नलिखित में से कौन एक मिश्रण नहीं है? कोल्ड ड्रिंक ऑक्सीजन दूध वायुमंडल 10. दूध किस प्रकार का मिश्रण है? अवसादी मिश्रण कोलॉइड समांगी मिश्रण तत्व Loading … Post navigation Previous Previous post: कक्षा 9 गणित – संख्या पद्धति | 9th Maths Chapter 1 Number System MCQsNext Next post: कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 1 लोकतंत्र क्या? लोकतंत्र क्यों?