11th Physics Chapter 12 अणुगति सिद्धांत MCQs Here are 11th Physics Chapter 12 अणुगति सिद्धांत MCQs 1. किसी गैस का ताप बढ़ाने पर उसके अणुओं की कुल गतिज ऊर्जा अपरिवर्तित रहती है उपर्युक्त में से कोई नहीं बढ़ जाती है घट जाती है 2. मैक्सवेल के अनुसार, आदर्श गैस के अणुओं की गति – केवल आयतन पर निर्भर करती है समान होती है अलग-अलग होती है केवल तापमान पर निर्भर करती है 3. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में प्रत्येक गैस एक आदर्श गैस जैसा व्यवहार करती है- उच्च दाब एवं उच्च ताप पर सामान्य ताप एवं दाब पर निम्न दाब एवं उच्च ताप पर उच्च दाब एवं निम्न ताप पर 4. किसी गैस के दाब एवं प्रति इकाई आयतन गतिज ऊर्जा में सही संबंध है- P=2E/3 P=3/2E P=E P=E/2 5. किसी आदर्श गैस के अणु कैसे गति करते हैं? स्थिर रहते हैं एक सीधी रेखा में वृत्तीय पथ में स्पाइरल पथ में 6. एक बंद पात्र में गैस के तापमान को दोगुना करने पर उसकी औसत गतिज ऊर्जा – अपरिवर्तित रहती है दोगुनी हो जाती है आधी हो जाती है चार गुना हो जाती है 7. आदर्श गैस के अणुओं के बीच किस प्रकार का बल होता है? कोई पारस्परिक बल नहीं केवल गुरुत्वाकर्षण बल बहुत मजबूत आकर्षण प्रतिकर्षण बल 8. गैस के अणुओं की माध्य गतिज ऊर्जा होती है- 1/2kT 2kT kT 3/2 kT 9. गैस समीकरण PV = RT में Vहै – 1 लीटर गैस का आयतन गैस का आयतन 1 मोल गैस का आयतन 1 ग्राम गैस का आयतन 10. आदर्श गैस समीकरण क्या है? PV=nRT P=VRT P=nR/V PV=T Loading … Post navigation Previous Previous post: 11th Physics Chapter 11 ऊष्मागतिकी MCQsNext Next post: 11th Physics Chapter 13 दोलन MCQs