10th Science (विज्ञान) Chapter 10 मानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार MCQs Here are 10th Science (विज्ञान) Chapter 10 मानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार MCQs 1. मानव नेत्र में अंधे स्थान (Blind Spot) का क्या कार्य है? यह नेत्र को सुरक्षा प्रदान करता है यह रंग पहचानने में मदद करता है यह नेत्र का आकार बनाए रखता है यह वह स्थान है जहाँ कोई प्रकाश-संवेदी कोशिकाएँ नहीं होती 2. नेत्र लेंस किस प्रकार का लेंस होता है? समतल लेंस अवतल लेंस प्रिज्म उत्तल लेंस 3. दूर दृष्टिदोष को ठीक करने के लिए कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है? प्रिज्म अवतल लेंस कोई नहीं उत्तल लेंस 4. नेत्र लेंस की वक्रता को कौन नियंत्रित करता है? कॉर्निया आईरिस सिलिअरी मांसपेशियाँ रेटिना 5. मानव नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणें सबसे पहले किससे टकराती हैं? आईरिस कॉर्निया लेंस रेटिना 6. नजदीकी दृष्टिदोष को ठीक करने के लिए कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है? अवतल लेंस प्रिज्म उत्तल लेंस समतल लेंस 7. रंगबिरंगा संसार किस कारण से संभव होता है? परावर्तन के कारण पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण अपवर्तन के कारण प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण 8. मानव नेत्र की संवेदनशील परत को क्या कहते हैं? लेंस रेटिना आईरिस कॉर्निया 9. मानव नेत्र की संरचना में कौन सा भाग प्रकाश को नियंत्रित करता है? रेटिना कॉर्निया लेंस आईरिस 10. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखता है? प्रकाश के अपवर्तन के कारण परावर्तन के कारण प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण Loading … Post navigation Previous Previous post: 10th Science (विज्ञान) Chapter 9 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन MCQsNext Next post: 10th Science (विज्ञान) Chapter 11 विद्युत MCQs