कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 5 लोकतांत्रिक अधिकार Here are कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 5 लोकतांत्रिक अधिकार MCQs 1. मौलिक अधिकारों का संरक्षण किसके द्वारा किया जाता है? राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय संसद प्रधानमंत्री 2. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है? अनुच्छेद 25 अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 14 अनुच्छेद 32 3. भारत में मौलिक अधिकार किसके द्वारा प्रदान किए गए हैं? संसद संविधान राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 4. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है? अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 14-18 अनुच्छेद 25-28 5. न्यायालय किसके उल्लंघन पर हस्तक्षेप कर सकता है? नीति निर्देशक तत्व मौलिक अधिकार सरकारी आदेश संवैधानिक कर्तव्य 6. संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार दिया गया है? अनुच्छेद 14-18 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 32 7. भारत में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं? 6 5 7 8 8. भारत में आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को निलंबित किया जा सकता है? समानता का अधिकार शोषण के विरुद्ध अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार संवैधानिक उपचार का अधिकार 9. भारत में शिक्षा का अधिकार किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनिवार्य किया गया है? 10 से 15 वर्ष 5 से 18 वर्ष 7 से 16 वर्ष 6 से 14 वर्ष 10. किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आती है? समानता का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार संवैधानिक उपचार का अधिकार Loading … Post navigation Previous Previous post: कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 4 संस्थाओं का कामकाजNext Next post: 11th Biology Chapter 2 जीव जगत का वर्गीकरण MCQs | Biological Classification