Chapter 12 पारितंत्र MCQs 1. पारिस्थितिकी तंत्र में सबसे अधिक ऊर्जा कहाँ पाई जाती है? मानव में शेरों में बैक्टीरिया में उत्पादकों (Producers) में 2. जैव भू-रासायनिक चक्र (Biogeochemical Cycle) का मुख्य उद्देश्य क्या है? पोषक तत्वों का चक्रण ऑक्सीजन बनाना ऊर्जा का उत्पादन जल को साफ करना 3. खाद्य जाल (Food Web) में कौन सा तत्व महत्वपूर्ण है? केवल मांसाहार केवल परजीवीपन केवल शाकाहार आपसी पारस्परिकता 4. पारिस्थितिकी तंत्र के कितने प्रमुख घटक होते हैं? पाँच चार दो तीन 5. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह किस दिशा में होता है? अनिश्चित द्विदिशीय चक्रीय एकदिशीय 6. अपघटक (Decomposer) किसका विघटन करते हैं? मृत जीवों का चट्टानों का शिकार किए गए जीवों का हरे पौधों का 7. प्राथमिक उत्पादक (Primary Producers) कौन होते हैं? मानव और पक्षी शेर और बाघ बैक्टीरिया और कवक पौधे और शैवाल 8. पारिस्थितिकी तंत्र में ट्रॉफिक स्तर (Trophic Level) क्या दर्शाता है? वायु की दिशा जल प्रवाह का स्तर ऊर्जा प्रवाह का स्तर मिट्टी की उर्वरता 9. कौन सा जीव प्राथमिक उपभोक्ता (Primary Consumer) है? बाघ सियार हिरण बाज 10. किस प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र सबसे अधिक स्थायी होता है? मरुस्थलीय पारितंत्र कृत्रिम पारितंत्र महासागरीय पारितंत्र घास के मैदान Loading … Post navigation Previous Previous post: Chapter 11 जीव और समष्टियाँ MCQsNext Next post: Chapter 13 जैव-विविधता एवं संरक्षण MCQs