Chapter 2 मानव जनन MCQs 1. शुक्राणु का उत्पादन कहाँ होता है? मूत्राशय प्रोस्टेट ग्रंथि वृषण अंडाशय 2. नर में शुक्राणु का उत्पादन नियंत्रित करने वाला हार्मोन कौन सा है? एफएसएच और टेस्टोस्टेरोन थायरॉक्सिन एड्रेनालिन इंसुलिन 3. निषेचन आमतौर पर मानव शरीर के किस भाग में होता है? योनिद्वार फैलोपियन ट्यूब अंडाशय गर्भाशय 4. नर जनन तंत्र में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कौन उत्पन्न करता है? हाइपोथैलेमस पिट्यूटरी ग्रंथि वृषण अंडाशय 5. शुक्राणु का जीवनकाल महिला जनन तंत्र में कितना होता है? 12 घंटे 1 सप्ताह 24-72 घंटे 5 दिन 6. महिला प्रजनन तंत्र का कौन सा भाग भ्रूण के विकास के लिए उत्तरदायी होता है? वृषण गर्भाशय अंडाशय योनिद्वार 7. मानव जनन तंत्र में अंडाणु कहाँ बनते हैं? अंडाशय वृषण गर्भाशय अंडवाहिनी 8. अंडोत्सर्जन (Ovulation) चक्र के किस दिन होती है? 28वें दिन 14वें दिन 7वें दिन 1वें दिन 9. निषेचन के बाद भ्रूण गर्भाशय में कितने दिनों में प्रत्यारोपित होता है? 1 दिन 20 दिन 15 दिन 6-7 दिन 10. मनुष्यों में गर्भधारण की औसत अवधि कितनी होती है? 9 महीने 12 महीने 6 महीने 4 महीने Loading … Related Topics Chapter 1 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन MCQs Chapter 3 जनन स्वास्थ्य MCQs Chapter 4 वंशागति और विविधता के सिध्दांत MCQs Chapter 5 वंशागति का आणविक आधार MCQs Chapter 6 विकास (Evolution) MCQs Chapter 7 मानव स्वास्थ्य तथा रोग MCQs Chapter 8 मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव MCQs Chapter 9 जैव प्रौद्योगिकी-सिद्धान्त व प्रक्रम MCQs Chapter 10 जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग MCQs Chapter 11 जीव और समष्टियाँ MCQs Chapter 12 पारितंत्र MCQs Chapter 13 जैव-विविधता एवं संरक्षण MCQs