कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 5 लोकतांत्रिक अधिकार Here are कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 5 लोकतांत्रिक अधिकार MCQs 1. किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आती है? स्वतंत्रता का अधिकार संवैधानिक उपचार का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार समानता का अधिकार 2. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है? अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 25-28 अनुच्छेद 14-18 3. भारत में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं? 6 5 7 8 4. संविधान के किस अनुच्छेद में समानता का अधिकार दिया गया है? अनुच्छेद 14-18 अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 19 अनुच्छेद 32 5. भारत में आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को निलंबित किया जा सकता है? शोषण के विरुद्ध अधिकार समानता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार संवैधानिक उपचार का अधिकार 6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है? अनुच्छेद 14 अनुच्छेद 21 अनुच्छेद 25 अनुच्छेद 32 7. भारत में शिक्षा का अधिकार किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनिवार्य किया गया है? 5 से 18 वर्ष 10 से 15 वर्ष 6 से 14 वर्ष 7 से 16 वर्ष 8. न्यायालय किसके उल्लंघन पर हस्तक्षेप कर सकता है? संवैधानिक कर्तव्य नीति निर्देशक तत्व मौलिक अधिकार सरकारी आदेश 9. मौलिक अधिकारों का संरक्षण किसके द्वारा किया जाता है? संसद उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 10. भारत में मौलिक अधिकार किसके द्वारा प्रदान किए गए हैं? प्रधानमंत्री संविधान राष्ट्रपति संसद Loading … Related Topics कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 1 लोकतंत्र क्या? लोकतंत्र क्यों? कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 2 संविधान निर्माण कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 3 चुनावी राजनीति कक्षा 9 लोकतांत्रिक राजनीति – अध्याय 4 संस्थाओं का कामकाज