समास MCQ Test : हिंदी व्याकरण Practice 1. यथासमय का समास विग्रह होगा समय के बाद समय के अनुसार समय के साथ समय के विरुद्ध 2. आत्मविश्वास में समास है कर्मधारय द्विगु द्वंद तत्पुरुष 3. चंद्रमुखी का समास विग्रह होगा चंद्र के समान उजाला देने वाली चंद्र के समान मुख वाली चंद्र के समान चांदनी वाली चंद्र के समान रोशनी वाली 4. नीलकमल का समास विग्रह होगा नीला है जो रंग नीले रंग का फूल नीला है जो कमल नीले रंग का भंवरा 5. माता-पिता का समास विग्रह होगा माता समान पिता माता और पिता माता एवं पिता पिता समान माता 6. सत्याग्रह का समास विग्रह होगा सत्य के लिए आंदोलन सत्य के लिए इच्छा सत के लिए लड़ाई सत्य के लिए आग्रह 7. नीलकंठ का समास विग्रह क्या होगा नीलकमल नीला सिर है जिनका नीला कंठ है जिनका अर्थात शिवजी नीला मुख है जिनका 8. घोड़े पर सवार का सामासिक पद होगा घोड़े से कूदने वाले घुड़सवार घोड़े से उतरता हुआ घोड़े पर बैठा हुआ 9. प्रेमसागर का समास विग्रह होगा प्रेम करने वाला प्रेम का सागर प्रेम का राजा प्रेम का पुजारी 10. मुंहमांगा का समास विग्रह होगा मुंह से मांगा मुंह से नहीं मांगा मुंह बराबर मांगा मुंह से खाना 11. गिरिधर का समास विग्रह क्या होगा श्री राम गिरि को धारण करने वाले अर्थात श्रीकृष्ण राजा शिव जी 12. यथास्थान का समास विग्रह होगा स्थान पर बैठना स्थान पर अनुचित स्थान स्थान के अनुसार 13. जन्मांध का समास विग्रह होगा जन्म से कम दिखता है जन्म से एक आंख वाला जन्म से अंधा जन्म से लंगड़ा 14. पाप-पुण्य का समास विग्रह होगा पापी पाप करने वाला धर्मात्मा पाप और पुण्य 15. मतदाता का समास विग्रह होगा मत को लेने वाला मत डालने वाला मत को देने वाला मत इकट्ठे करने वाला 16. प्रतिदिन का समास विग्रह होगा सारे दिन प्रत्येक दिन साल के सभी दिन आज का दिन 17. नीतिनिपुण का समास विग्रह होगा नीति की परक रखने वाला नीति में निपुण नीति विरोधी नीति की बात करने वाला 18. लंबोदर का समास विग्रह क्या होगा श्री कृष्ण शिव जी ब्रह्मा जी लंबा उदर है जिनका अर्थात गणेशजी 19. अव्ययीभाव समास का पूर्व पद होता है अव्यय क्रिया उपसर्ग विशेषण 20. नवरत्न का समास विग्रह होगा नव रत्न एक समान नो एक समान रत्न नए रत्न नौ रत्नों का समूह Loading … Author: erram.mp@gmail.com Post navigation Previous Previous post: संधि MCQ Test : हिंदी व्याकरण PracticeNext Next post: Paryayvachi Shabd MCQ | हिंदी पर्यायवाची शब्द MCQ