श्वसन तंत्र | Respiratory System MCQs – 12th Home Science 1. श्वसन तंत्र का मुख्य कार्य क्या है? गैसों का आदान-प्रदान रक्त को शुद्ध करना शरीर में ऊर्जा उत्पन्न करना भोजन को पचाना 2. मनुष्यों में श्वसन के दौरान ऊर्जा का उत्पादन किसके रूप में होता है? वसा ग्लूकोज प्रोटीन एटीपी (ATP) 3. शरीर में ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? परिसंचरण निस्यंदन श्वसन प्रकाश संश्लेषण 4. श्वसन की मुख्य प्रक्रिया कहाँ होती है? फेफड़ों में हृदय में मस्तिष्क में यकृत में 5. फेफड़ों में वायु का आदान-प्रदान किस संरचना के माध्यम से होता है? ब्रांकाई वायुकोष (एल्योलस) ग्रसनी श्वासनली 6. मनुष्य में श्वसन दर सामान्यतः कितनी होती है? 5-10 बार प्रति मिनट 12-20 बार प्रति मिनट 40-50 बार प्रति मिनट 25-30 बार प्रति मिनट 7. फेफड़ों में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का विनिमय कहाँ होता है? ब्रांकाई ब्रोंकियोल अल्वियोलस ट्रेकिया 8. श्वसन तंत्र का कौन-सा भाग वायुमार्ग को खुला रखता है? फेफड़े ग्रसनी (फैरिंक्स) श्वासनली (ट्रेकिया) ब्रांकाई 9. श्वसन क्रिया में कौन-सा गैस अंदर ली जाती है? नाइट्रोजन हाइड्रोजन ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड 10. कौन-सा अंग ऑक्सीजन को रक्त में स्थानांतरित करने का कार्य करता है? किडनी लिवर फेफड़े हृदय Loading … Author: erram.mp@gmail.com Post navigation Previous Previous post: Flamingo Poem 1 : My Mother at Sixty-Six – Summary in English and HindiNext Next post: रक्त परिसंचरण तंत्र | Blood Circulatory System MCQs – 12th Home Science