रक्त परिसंचरण तंत्र | Blood Circulatory System MCQs – 12th Home Science 1. रक्त में कौन-सा घटक रोगों से लड़ने में मदद करता है? श्वेत रक्त कोशिकाएँ प्लाज्मा लाल रक्त कोशिकाएँ हीमोग्लोबिन 2. रक्त परिसंचरण का अध्ययन क्या कहलाता है? न्यूरोलॉजी हैमोडायनमिक्स मायोलॉजी ऑर्थोपेडिक्स 3. रक्त का कौन-सा घटक ऑक्सीजन परिवहन करता है? प्लाज्मा प्लेटलेट्स हीमोग्लोबिन श्वेत रक्त कोशिकाएँ 4. शरीर में रक्तचाप मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयोग किया जाता है? टेंशियोमीटर स्टेथोस्कोप स्फिग्मोमैनोमीटर ग्लूकोमीटर 5. रक्त को हृदय से शरीर के अन्य भागों तक ले जाने वाली धमनियाँ क्या कहलाती हैं? लिम्फ शिरा (वेन) केशिका (कैपिलरी) धमनी (आर्टरी) 6. मनुष्य में रक्त परिसंचरण तंत्र का मुख्य अंग कौन-सा है? यकृत हृदय मस्तिष्क फेफड़े 7. हृदय में कुल कितने कक्ष होते हैं? आठ दो छह चार 8. शिराएँ रक्त को कहाँ ले जाती हैं? यकृत की ओर मस्तिष्क की ओर फेफड़ों की ओर हृदय की ओर 9. रक्त का तरल भाग क्या कहलाता है? प्लेटलेट्स श्वेत रक्त कोशिकाएँ हीमोग्लोबिन प्लाज्मा 10. रक्त परिसंचरण प्रणाली में हृदय का कार्य क्या है? रक्त को पंप करना रक्त को शुद्ध करना ऑक्सीजन का उत्पादन करना रक्त बनाना Loading … Post navigation Previous Previous post: श्वसन तंत्र | Respiratory System MCQs – 12th Home ScienceNext Next post: उत्सर्जन तंत्र | Excretory System MCQs – 12th Home Science