उत्सर्जन तंत्र | Excretory System MCQs – 12th Home Science 1. कौन-सा अंग रक्त को छानने का कार्य करता है? हृदय अग्न्याशय फेफड़े वृक्क (Kidney) 2. मूत्र में मुख्य रूप से कौन-सा उत्सर्जित पदार्थ होता है? ग्लूकोज यूरिया प्रोटीन वसा 3. मानव शरीर में मूत्र का निर्माण कहाँ होता है? गुर्दे (Kidney) यकृत मूत्राशय आमाशय 4. मूत्र के संचय और उत्सर्जन का कार्य कौन करता है? आंत यकृत गुर्दे मूत्राशय (Urinary Bladder) 5. मनुष्यों में उत्सर्जन किस अंग द्वारा किया जाता है? हृदय यकृत फेफड़े वृक्क (किडनी) 6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्सर्जन उत्पाद नहीं है? अमोनिया पसीना ऑक्सीजन यूरिया 7. मानव शरीर में कुल कितनी किडनी होती हैं? तीन दो एक चार 8. मानव शरीर से अधिक मात्रा में पानी और लवण का उत्सर्जन किसके द्वारा किया जाता है? त्वचा आंत गुर्दे फेफड़े 9. मानव शरीर में मूत्रवाहिनी (Ureter) का कार्य क्या है? गुर्दों से मूत्राशय तक मूत्र पहुँचाना अम्लों का निर्माण मूत्राशय से मूत्र निकालना रक्त को छानना 10. त्वचा द्वारा कौन-सा पदार्थ उत्सर्जित किया जाता है? लार पसीना पित्त मूत्र Loading … Post navigation Previous Previous post: रक्त परिसंचरण तंत्र | Blood Circulatory System MCQs – 12th Home ScienceNext Next post: नलिका विहीन ग्रंथियाँ | Endocrine Glands MCQs – 12th Home Science